अर्जेंटीना को बड़ा झटका, लानजिनी विश्वकप से बाहर

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 06:14 PM (IST)

म्यूनस आयर्सः अर्जेंटीना के मिडफील्डर मैनुएल लानजिनी अभ्यास के दौरान घुटना चोटिल कर बैठे हैं और वह 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्वकप में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।  

अर्जेंटीना टीम ने आधिकारिक ट्वीटर पर शुक्रवार को कहा, ''मैनुएल लानजिनी को सुबह के ट्रेनिंग सत्र के दौरान दाएं घुटने की मांसपेशी में चोट आ गई है।'' राष्ट्रीय टीम और लानजिनी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि रूस में फीफा विश्वकप अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाड़ी की टूर्नामेंट में अनुपस्थिति मैनेजर जार्ज सम्पोली के लिए भी परेशानी का सबब मानी जा रही है।  

चार वर्ष पहले ब्राजील में हुए फीफा विश्वकप के फाइनल में हारी अर्जेंटीना की टीम इस वर्ष अपने आखिरी क्वालिफाइंग मैच को जीतने के बाद मुश्किल से क्वालीफाई कर पायी है। ग्रुप डी में शामिल अर्जेंटीना के सामने आइसलैंड, क्रोएशिया और नाइजीरिया की टीमें होंगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News