मार्केस स्टोइनिस ने 21 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, क्रिस जॉर्डन की करते हैं खूब पिटाई

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 11:43 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए कभी 157 रनों तक नहीं पहुंचती अगर उन्हें मार्केस स्टोइनिस का साथ नहीं मिला होता। स्टोइनिस जब क्रीज पर आए थे दिल्ली ने 4 विकेट गंवा लिए थे। एक छोर से जहां दिल्ली विकेट गंवाती गई वहीं दूसरे छोर से वह अकेले ही 21 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाने में कामयाब हो गए।

स्टोइनिस का आईपीएल में यह दूसरा अर्धशतक है। खास तौर पर क्रिस जॉर्डन के खिलाफ उनका प्रदर्शन और भी अच्छा हो गया। अगर टी-20 की बात करें तो स्टोइनिस को जॉर्डन की गेंदबाजी खूब भाती है। वह जॉर्डन की 36 गेंदों में 87 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 241 के आसपास रही है।

आखिर 3 ओवरों में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड
57 (14) कोहली बनाम गुजरात लॉयंस, 2016
50 (17) आंद्रे रसेल बनाम मुंबई, 2019
49 (14) स्टोइनिस बनाम पंजाब, 2020

20वें अेवर में स्टोइनिस
19.1 : (6) जॉर्डन ने फुलर गेंद फेंकी जिस पर स्टोइनिस ने जोरदार हिट मारा। गेंद डील स्क्वेयर लेग पर सीमा रेखा के बाहर।
19.2 : वाइड।
19.2 : (4) गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और गेंद सीमा रेखा की ओर तेजी से निकल गई। 
19.3 : (4) जॉर्डन ने इस बार यॉर्कर मारने का प्रयास किया लेकिन स्टोइनिस ने इसका भरपूर फायदा उठाया।
19.4 : (4) : एक और चौका। जॉर्डन ने आऊट साइड ऑफ की ओर गेंद फेंकी थी स्टोइनिस ने इसे ओवर एक्स्ट्रा कवर से ऊपर उछाल दिया।
19.5 : (6) : 20 गेंदों में 50। जॉर्डन की फुल लैंथ गेंद को डीप मिड विकेट की ओर स्टोइनिस ने उछाला। मैक्सिम।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News