पाकिस्तान की हार देख उतरा ''मारो मुझे मारो फेम'' मोमिन साकिब का चेहरा, Video देख आ जाएगी हंसी

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 08:01 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2022 का खिताब आखिरकार श्रीलंका के हाथ लगा। दुबई के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 23 रन से जीत हासिल करने के साथ ही सबको चौका दिया। श्रीलंका के फाइनल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर श्रीलंका ही नहीं बल्कि भारत और अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन मोमिन साकिब (मारो मुझेे मारो फेम...) भी पाकिस्तान की हार से निराश नजर आए।
मोमिन की सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रही है जिसमे ंवह एशिया कप फाइनल से पहले बेहद उत्सुक और बाद में बेहद निराश दिख रहे हैं। देखें वीडियोज-

 

एशिया कप फाइनल की बात की जाए तो पाकिस्तान टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी सौंपी थी। श्रीलंका ने एक समय 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन भानुका राजपक्षे के 45 गेंदों में 71 तो हसरंगा के 36 रनों की मदद से टीम 170 रनों तक पहुंच गई। जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ऑल आऊट हो गई। श्रीलंका ने 23 रनों से मैच जीतकर एशिया कप पर कब्जा जमा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News