फीडे विश्व कप शतरंज – भारत की मैरी का बड़ा उलटफेर , विश्व नंबर 5 लागनों काटेरयना को हराया

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 11:01 PM (IST)

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) भारत की चार बार की नेशनल चैम्पियन रही मैरी एन गोंस नें फीडे विश्व कप के महिला वर्ग मे अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैम्पियन विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना को पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और साथ वी तीसरे दौर में पहुँचने वाली पाँचवीं भारतीय खिलाड़ी बन गयी है , उनसे पहले कोनेरु हम्पी, हारिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और दिव्या देशमुख पहले ही तीसरे दौर में प्रवेश कर चुकी थी । मैरी और लागनों के बीच दो क्लासिकल ड्रॉ रहने के बाद आज हुए टाईब्रेक में मैरी नें 1.5-0.5 से जीत दर्ज की ।

पुरुष वर्ग में आज दो भारतीय खिलाड़ी टाईब्रेक खेल रहे थे जिसमें से अर्जुन एरिगासी नें अजरबैजान के अजारोव सेरगी को टाईब्रेक में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है जबकि एक बेहद लंबे चले मुक़ाबले में विदित गुजराती जीत्द अर्ज करते हुए तीसरे दौर में पहुँच गए है, विदित नें ग्रीस के मास्टरों वासिलीस को दो क्लासिकल और चार रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद ब्लिट्ज़ में पराजित किया ।

देखे मैरी की जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News