ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने उगली आग, 9 छक्के लगाकर तोड़ा युवराज का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 01:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बेंगलुरू में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में कंगारू टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बल्ले ने एक बार फिर आग उगलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल ने दूसरे टी20 मैच मे शतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से सीरीज जीताते हुए सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भी पीछे छोड़ दिया है। 30 साल के मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 113 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले (टी20 इंटरनेशनल) खिलाड़ी बन गए हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

PunjabKesari, yuvraj singh photo, yuvraj singh images

मैकसवेल की इसी धमाकेदार पारी के कारण वह 59 मैचों में 78 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं जबकि युवराज की बात करें तो उन्होंने 58 मैचों में 74 छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वह सबसे अधिक छक्के लगाने वालों की सूची में 9वें नंबर पर भी आ गए। गौर हो कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यदा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रिस गेल पहले और मार्टिन गुपटिल दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं।

भारत में सबसे बड़ी पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में

PunjabKesari, glenn maxwell photo, glenn maxwell images
भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में मैकसवेल ने सबसे बड़ी पारी भी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उससे पहले न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने 2017 में राजकोट में भारत खिलाफ 109 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, 2012 में ब्रेंडन मैक्कुलम ने चेन्नई में 91 रनों और आरोन फिंच ने 2013 में राजकोट में 89 रनों की पारी खेली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News