मयंक अग्रवाल के टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे, सबसे तेज भारतीय में पाया तीसरा स्थान
punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 12:50 PM (IST)

एडिलेड : मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक ने शनिवार को एडिलेड ओवल में अपनी 19 वीं पारी में इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए मिशेल स्टाक की एक गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री लगाई थी। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सिर्फ अपना 12वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह विनोद कांबली से पीछे हैं जिन्होंने 14 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। चेतेश्वर पुजारा ने इस रिकॉर्ड के लिए 11 मैचों में 18 पारियां लीं थीं।
मयंक अग्रवाल जिन्होंने पहली पारी में 40 गेंदों में 17 रन बनाए थे और पैट कमिंस की इन-स्विंगर से आउट हुए। वह दूसरी पारी में सिर्फ नौ रन बना सके और जोश हेजलवुड की गेंद पर 1000 टेस्ट रन बनाने के तुरंत बाद ही कैच आउट हो गए। उन्होंने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का शानदार दौरा किया था जब उन्होंने अपने द्वारा खेली गई दो टेस्ट की तीन पारियों में दो अर्धशतक बनाए थे।
कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट में तीन शतक हैं जिसमें दो दोहरे शतक और दो अद्र्धशतक शामिल हैं। उनकी 55 से अधिक की औसत है। 29 वर्षीय ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में 38.54 की औसत से 424 रन बनाए थे। वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दूसरा सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल