मेहदी हसन ने 5 साल के वनडे करियर में ठोका पहला शतक, जानिए उनके करियर की कुछ रोचक बातें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 05:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने भारत को 271 रनों का लक्ष्य दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेशी की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले 20 ओवरों में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 66 रन बनाए, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, बांग्लादेश की टीम 100 से कम रनों पर सिमट जाएगी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन ने भारतीय गेंदबाजों को दांतो तले चने चबा दिए। उन्होंने 83 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा।  पिछले मैच में भारत के खिलाफ 1 विकेट से जीत दिलाकर टीम के हीरो रहे हसन एक बार फिर भारत के सामने दीवार की तरह खड़े हुए और उन्होंने टीम को सामानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई।

मेहदी हसन के करियर की कुछ रोचक बातें

1. मेहदी हसन मिराज का जन्म 25 अक्टूबर 1997 को खुलना, बांग्लादेश में हुआ था। उन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। तब से उन्होंने बड़ी प्रगति की है। उन्होंने 2014 में अंडर-19 राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई।

2. 16 साल की उम्र में, हसन को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2014 के लिए बांग्लदेशी टीम की कप्तानी सौंपी गई। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट का प्लेट फाइनल जीता। उन्होंने न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम को 77 रनों से हराया।

3. अंडर 19 विश्व कप 2016 में, बांग्लादेश का नेतृत्व एक बार फिर मेहदी हसन के हाथों में था। उन्होंने इस बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश का नेतृत्व किया। वह अंतिम चैंपियन, वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल हार गए। हसन ने मैच में 74 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली और बाद में 2 विकेट अपने नाम किए।

4. 17 वर्षीय युवा मेहदी हसन ने 2015 में राजशाही डिवीजन के खिलाफ खुलना डिवीजन के लिए फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की। लिस्ट ए की शुरुआत में वह खास नहीं कर, लेकिन बाद में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

5. अंडर-19 कप्तान के रूप में 48 मैचों में, हसन बांग्लादेश को 30 मौकों पर जीत दिलाने में सफल रहे। 

6. अब तक खेले गए 12 फर्स्ट कल्स मैचों में, हसन ने 40 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं और उन्होंने 41 विकेट भी लिए हैं, जिसमें तीन बार उन्होंने पांच विकेट अपने नाम हासिल किए हैं।  उनका  लिस्ट-ए क्रिकेट में 6/50 का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हैं।

7. हसन का अंडर-19 विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड है। अंडर-19 विश्व कप के 12 मैचों में उन्होंने 43.5 की औसत से 261 रन बनाए हैं और 21.36 की औसत से 3/28 के सर्वश्रेष्ठ औसत से 19 विकेट हासिल किए हैं।

8. मेहदी हसन को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में टेस्ट सीरीज के लिए  पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। उनकी यह पहली ही यादगार शुरुआत थी क्योंकि उन्होंने डेब्यू मैच में 80 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में 19 विकेट लिए, जिसमें बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News