मैसी को लगी चोट, अगले मैच में खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 06:59 PM (IST)

मैड्रिड : एफसी बार्सिलोना स्ट्राइकर लियोनल मैसी को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसकी पुष्टि उनके क्लब ने की है। मैसी शनिवार को लीगा सेंटनडेर के गेटाफे से मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैसी का इसी के साथ घरेलू मैदान पर इंटर मिलान के साथ अहम मुकाबले में खेलना भी संदिग्ध है। मैसी को विलारियल के खिलाफ मंगलवार को मैच के दौरान चोट लग गयी थी जिससे वह हाफ टाइम में बाहर चले गये थे। इस मैच में बार्सिलोना ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। 

बार्सिलोना ने मैसी की चोट को लेकर अपनी मेडिकल रिपोटर् में पुष्टि करते हुये बताया है कि स्टार फुटबालर को बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। हालांकि क्लब ने यह साफ नहीं किया है कि मैसी को ठीक होने में कितना समय लगेगा। लेकिन गेटाफे में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। बार्सिलोना विदेशी जमीन पर सत्र की पहली जीत दर्ज करना चाहती है, ऐसे में मैसी की चोट क्लब के लिये झटका है। मैसी पैर में चोट के बाद मंगलवार को सत्र के पहले मुकाबले में उतरे थे। उनकी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना कोपा अमेरिका में तीसरे नंबर पर रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News