मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार हैं भारतीय खिलाडिय़ों की पसंद

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 07:03 PM (IST)

कोलकाताः फीफा विश्व कप का खुमार जैसे जैसे बढ़ रहा है , विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों ने अपने पंसदीदा खिलाड़ी चुन लिये हैं जिसमें लियोनल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार को सबसे ज्यादा आकर्षण बटोर रहे हैं।PunjabKesari
क्रिकेटर कुलदीप यादव जहां ब्राजीली स्टार नेमार का समर्थन कर रहे हैं जबकि मुक्केबाज अखिल कुमार और गोल्फर राहिल गंगजी ने रोनाल्डो की वजह से पुर्तगाल को अपना दूसरा देश बना लिया है। बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ‘ मेस्सी ’ के मुरीद हैं तो पूर्व हाकी कप्तान संदीप सिंह उम्मीद कर रहे हैं कि जर्मनी की टीम युवा और अनुभवी खिलाडिय़ों के बूते खिताब का बचाव कर करे।
PunjabKesari
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट दो दिन के भीतर खत्म हो गया तो कुलदीप अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिये रवाना होने से पहले ‘ विश्व कप के शुमार ’ में रंग गये हैं।  कुलदीप ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क द्वारा भारत में ‘मेरी दूसरी कंट्री ’ अभियान के लिये आयोजित बातचीत में कहा , ‘‘ मेरी पसंदीदा टीम ब्राजील है , नेमार की वजह से। यह हमारे लिये व्यस्त क्रिकेट सत्र है लेकिन मैं अपने पसंदीदा देश का समर्थन करने के लिये ज्यादा से ज्यादा मैच देखने की कोशिश करूंगा।’’
PunjabKesari
वर्ष 2014 विश्व कप में जर्मनी द्वारा मिली 1-7 की हार की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ वो दर्दनाक था। मैं दो दिन तक सो नहीं सका था , यह एक बुरे सपने की तरह था। ’’  यह पूछने पर कि उन्हें नेमार के बारे में क्या चीज पसंद हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ उसके खेलने की शैली और खेल के प्रति रवैया। स्टेडियम में विश्व कप मैच देखना मेरे लिये सपने की तरह है और उम्मीद लगाये हूं कि किसी दिन मैं इसे पूरा करूंगा।’’PunjabKesari
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी अखिल कुमार ने कहा , ‘‘मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बहुत बड़ा मुरीद हूं , विशेषकर उनके मैदान के बाहर सामाजिक कार्य का। मैं निश्चित रूप से इस विश्व कप में पुर्तगाल का समर्थन करूंगा। ’’ गंगजी ने कहा , ‘‘ मुझे उसकी (रोनाल्डो) की यह बात बहुत पसंद है कि वह आसानी से हार नहीं मानता। इसलिये मेरा पसंदीदा टीम पुर्तगाल है।’’
PunjabKesari
प्रणय ने कहा, ‘‘जब मैं छोटा था तो मुझे ब्राजीली खिलाड़ी रिवाल्डो , राबर्टो कार्लोस और रोनाल्डो बहुत पसंद थे , वो दिन भी अलग थे। उम्मीद करता हूं कि मुझे टीवी पर पिछली बार की तरह मैच देखने का समय मिल जाये। मेरा सेमीफाइनल लाइन अप जर्मनी , फ्रांस , ब्राजील और बेल्जियम हैं। ’’ संदीप ने कहा , ‘‘ मुझे जर्मनी कोच जोकिम ल्यू का टीम को ट्रेङ्क्षनग कराने का तरीका पसंद है और मुझे पूरा भरोसा है कि इस विश्व कप में अच्छे टीम को अच्छे नतीजे मिलेंगे। ’’
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News