माइक ब्रायन ने 17वां ग्रैंडस्लैम जीता, भाई के बिना पहला खिताब

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:47 AM (IST)

लंदनः जुड़वां भाई बाब ब्रायन की चोट के कारण माइक ब्रायन विंबलडन में नए जोड़ीदार के साथ उतरे और उन्होंने पुरुष युगल में रिकार्ड की बराबरी करते हुए 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया।

भाई बाब के बिना पहला खिताब
भाई बाब के बिना यह माइक का पहला खिताब है। माइक और जैक सोक की अमेरिकी जोड़ी ने एक साथ सिर्फ दूसरा टूर्नामेंट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 6-3, 6-7 (7), 6-3, 5-7, 7-5 से हराया। 

चालीस साल के माइक आल इंग्लैंड क्लब में ओपन युग में खिताब जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। माइक ने विंबडलन के तीन अन्य खिताब सहित कुल 16 ग्रैंडस्लैम अपने भाई बाब के साथ जीते हैं जो कूल्हे की चोट के कारण बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News