खराब दौर से गुजर रहे क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:07 PM (IST)

अबुधाबी : पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में शतक जमाया था लेकिन इसके बाद वह सात पारियों में केवल 66 रन ही बना पाये हैं।

हफीज ने कराची में 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अबुधाबी में चल रहा टेस्ट उनका 55वां मैच है। उन्होंने अब तक 3644 रन बनाए हैं जिसमें दस शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। हफीज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। मैं संन्यास की घोषणा कर रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News