सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में दिखे मोहम्मद शमी, हुआ शानदार स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:21 PM (IST)

खेल डैस्क : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जमा रही क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने नए सितारे मोहम्मद शमी को टीम जर्सी में पहली बार पेश किया। आईपीएल 2025 के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले ही शमी लाइमलाइट में हैं। नवंबर 2024 में जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक तगड़ी बिडिंग वॉर के बाद हैदराबाद ने बाजी मारी थी।

 

शमी को ऑरेंज जर्सी में देखने का सपना उस दिन से हर हैदराबादी फैन के दिल में बस गया था। शमी जो 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, एक लंबी चोट के बाद वापसी कर चुके हैं। उन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में अपनी फॉर्म हासिल की और अब आईपीएल में आग उगलने को तैयार हैं। बहरहाल, स्टेडियम के बाहर लगी विशाल स्क्रीन पर शमी का एक वीडियो चलाया गया जिसमें वह तेजतर्रार यॉर्कर फेंकते और बल्लेबाजों के स्टंप्स उड़ाते दिख रहे हैं। इसके बाद शमी सामने आ गए। उन्होंने नारंगी जर्सी पहनी थी जिस पर उनका नाम बड़े अक्षरों में लिखा था। भीड़ ने तालियों और नारों से शमी! शमी! ऑरेंज आर्मी! बोलकर उनका स्वागत किया। 

 


शमी ने माइक लिया और कहा कि हैदराबाद मेरा नया घर है। यह जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं वादा करता हूं कि हर गेंद में आग होगी, और हर मैच में हैदराबाद के लिए जी-जान लगा दूंगा। उनकी आवाज में आत्मविश्वास था, और आंखों में वो चमक थी जो मैदान पर तब दिखती है जब वह बल्लेबाजों को परेशान करते हैं।


शमी इससे अगले दिन अभ्यास सत्र में उतरे। कप्तान पैट कमिंस उनके साथ गेंदबाजी की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, और शमी को उनकी परीक्षा लेने का मौका मिला। पहली ही गेंद पर शमी ने हेड को एक तेज इनस्विंगर डाली, जो स्टंप्स के बेहद करीब से निकली। हेड ने हंसते हुए कहा, "शमी भाई, पहले दिन से ही हमें डराने का इरादा है क्या?" अगली गेंद पर अभिषेक का ऑफ स्टंप उड़ गया। कोच डैनियल वेटोरी ने डगआउट से ताली बजाई और कहा, "यह वही शमी है जिसकी हमें जरूरत थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News