मोर्गन ने 2019 विश्वकप के फाइनल को सर्वश्रेष्ठ मैच बताया, कही यह बात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 08:44 PM (IST)

नॉटिंघम : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 2019 विश्व कप फाइनल को ‘क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला' करार दिया है जिसका वह हिस्सा रहे हैं। दो साल पहले आज ही के दिन इंग्लैंड पहली बार एक दिवसीय विश्व चैंपियन बना था। नियमित ओवरों और सुपर ओवर में स्कोर टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था। जीत की दूसरी वर्षगांठ पर मोर्गन ने कहा कि फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला और साथ ही क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला था जो अब तक खेला गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस कप्तान ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा कि मुकाबला इतना अधिक करीबी था, अंत तक मुकाबला कड़ा था, संभवत: मुकाबला जितना अधिक करीबी हो सकता था। इससे खेल को काफी फायदा हुआ जैसा हमने पहले कभी नहीं देखा था। आस्ट्रेलिया में 2015 में हुए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम पांच विश्व कप में तीसरी बार ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी और उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News