मुस्तफिजुर अफगानिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज से बाहर

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:00 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पैर में चोट के कारण आज भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी 20 श्रृंखला से हट गए। मुंबई इंडियन्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद पिछले हफ्ते राष्ट्रीय शिविर से जुडऩे पर मुस्तफिजुर ने दर्द की शिकायत की थी।           

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘ इसके बाद हुए परीक्षण में उसके बायें पैर के अंगूठे में चोट का पता चला है जिसके कारण वह कुछ हफ्तों तक बाहर रहेगा। ’’ बयान के अनुसार, ‘‘ इस तरह की चोटों से उबरने में तीन से चार हफ्ते का समय लगता है और इसलिए वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएगा। ’’ चिकित्सकों के अनुसार मुस्तफिजुर दो हफ्ते में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।  

अफगानिस्तान भारत के देहरादून में तीन से सात जून तक पहली बार टी 20 श्रृंखला में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान की टीम अपने पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है जो 14 जून से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ खेला जाएगा। अफगानिस्तान टी 20 अंतरराष्ट्रीय में आठवें नंबर की टीम है जबकि बांग्लादेश की रैकिंग 10 वीं हैं।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News