महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : नीतू ने भारत का पहला पदक पक्का किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू घंघास ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वाटर्रफाइनल में बुधवार को जापान की मदोका वाडा को हराकर भारत का पहला पदक सुनिश्चित कर लिया। 

नीतू ने 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले में मदोका को आरएससी (रेफरी द्वारा मैच रोका जाना) पद्धति से मात दी। उन्होंने अपने पिछले दो मुकाबलों में भी विपक्षी मुक्केबाज को आरएससी से ही परास्त किया था। इस जीत के साथ नीतू ने सेमीफाइनल में पहुंचते हुए भारत के लिये कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित कर लिया है। 

नीतू ने मदोका को हराने के बाद कहा, 'अभी तक जो भी मुकाबले हुए हैं उनमें मैं अच्छी तरह तकनीक का इस्तेमाल कर सकी हूं। मैंने तीनों मैच आरएससी से जीते हैं। अगले मुक्केबाज पर इससे दबाव बनेगा और मुझे फायदा होगा।' 

उन्होंने कहा, 'हमारी पूरी टीम स्वर्ण पदक का लक्ष्य लेकर आई है। हम अपना 100 प्रतिशत देकर स्वर्ण लेकर जाएंगे। पिछली बार मैं स्वर्ण से चूक गयी थी लेकिन इस बार मैं बेहतर तैयारी करके आयी हूं। भारत में घरेलू दर्शक होने से भी फायदा है इसलिये मैं स्वर्ण को हाथ से नहीं जाने दूंगी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News