बुमराह के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज नील वैगनर ने विंडीज के खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के गेंदबाज नील वैगनर ने विंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तूफानी अर्धशतक लगाकर सबको चौका दिया। वैगनर का यह अर्धशतक तब आया है जब बीते दिनों ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया था। बहरहाल, वेलिंगटन में खेले जा रहे इस टेस्ट में वैगनर ने 42 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

NZ vs WI, Neil Wagner, Wagner Half century against Windies, New Zealand vs West Indies 2nd Test, West Indies tour of New Zealand 2020, नील वैगनर

वैगनर ने विंडीज के सभी तेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। वह जब क्रीज पर आए तो कीवी टीम 359 रन बनाकर खेल रही थी। वैगनर ने आते ही बड़ी हिट लगानी शुरू कर दी। उन्होंने हैनरी निकोल्स का बाखूबी साथ दिया जिन्होंने कि 280 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से 174 रन बनाए।  फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम ने 114 ओवरों में 460 रन बना लिए हैं।

NZ vs WI, Neil Wagner, Wagner Half century against Windies, New Zealand vs West Indies 2nd Test, West Indies tour of New Zealand 2020, नील वैगनर

जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। क्रेग ब्रैथवेट 0, जॉन कैम्बेल 14, डैरेन ब्रावो ने 7, रोस्टन चेज 0 रन पर आऊट हो गए। इस दौरान ब्लैकवुड ने एक बार फिर विंडीज टीम को सहारा दिया। उन्होंने 92 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 69 रन बनाए और विंडीज टीम को 100 रनों से पार पहुंचाया। 

विंडीज टीम को सिमेटने में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज काइल जेमिनसन का रहा। जेमिनसन ने 13 ओवरों में चार मेडन फेंकते हुए 34 देकर पांच विकेट लिए। टिम साउदी भी 29 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे। मैच के दूसरे दिन विंडीज टीम 124 रन पर आठ विकेट गंवा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News