न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार गेंदबाज तीसरे टेस्ट से हुआ बाहर

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 03:55 PM (IST)

मेलबर्न: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथ में शनिवार को फ्रेक्चर हो गया, जिससे वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। यह न्यूजीलैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है, हालांकि इस हाथ से वह गेंदबाजी नहीं करते। इस अनुभवी खिलाड़ी ने हाल में चोट से वापसी की थी। 

PunjabKesari
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी के अंत में मिशेल स्टार्क की बाउंसर गेंद उनके दस्ताने पर लगी। इसके लिए उपचार कराना पड़ा लेकिन उन्होंने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी की। टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड लौट जाएंगे। उनके दाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया है। उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए करीब चार हफ्ते लगेंगे।' जल्द ही उनकी जगह खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News