डेविड वॉर्नर कहेंगे क्रिकेट को अलविदा, बताया कब लेंगे संन्यास

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 09:54 PM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संकेत दिया है कि वह चाहते हैं कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो और उनका कहना है कि इसमें खिताब जीतना उनके लिये ‘सोने पे सुहागा' होगा। वॉर्नर ने गुरूवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम वर्ष होगा। मैंने अपनी निगाहें 2024 (टी20) विश्व कप पर लगाई हुई हैं, इसलिये अमेरिका (उत्तरी अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं) में खिताब से साथ समापन करना सोने पे सुहागा होगा। '' 

वॉर्नर को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में आस्ट्रेलिया के विजयी अभियान में 289 रन बनाने के लिये ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। वह इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस साल और अगले साल के लिये थंडर्स से करार किया है और योगदान करने के लिये यह मेरा समय है। मेरे पास अब यह करने का समय है और यह संभवत: मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साल होगा। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News