नेमार की बहन Rafaela Santos दिखी लाल बिकनी में, ले रही थी सन बाथ
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:52 PM (IST)
खेल डैस्क : नेमार की बहन राफाएला लाल ने बिकनी पहनकर इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट डाली है जिसको उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। राफाएला के इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन फॉलोअर्स है जोकि इस ब्राजीलियाई सुंदरी के हुसन को खासा सराहते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया स्टार ने अपने सोशल मीडिया पर लाल बिकनी में फोटो डाली हैं। वह पूल के नजदीक चेयर पर लेटे हुए आराम करती दिख रही हैं।
पूल के बारे में अपने विचार दिखाते हुए राफाएला ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी अपलोड की थी। राफाएला की इस पोस्ट को कुछ ही समय में एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके थे। एक फैंस ने लिखा- क्यूटनेस ओवरलोड!