ऑस्ट्रेलिया की इस गेंदबाज ने कहा- झूलन की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं
punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 04:00 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट : आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी आलराउंडर निकोला कैरी भारत की झूलन गोस्वामी से प्रभावित हैं और इस दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हैं। कैरी ने कहा कि वह काफी प्रभावशाली है, तीनों महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उसने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की, भारत के लिए कुछ अहम विकेट चटकाए।
उन्होंने कहा कि और फिर डेथ ओवर में उसने यॉर्कर फेंके। मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं क्योंकि पारी के अंत में उसने काफी प्रभावी गेंदबाजी की। उसका करियर शानदार रहा है और वह अब भी पहले ही तरह शानदार गेंदबाजी कर रही है, यह काफी प्रभावशाली है और मैं गोस्वामी की तरह यॉर्कर फेंकना चाहती हूं, यह मेरा लक्ष्य है। अपने करियर के 15वें साल में खेल रही झूलन ने 11 महिला टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 मैचों में क्रमश: 41, 240 और 56 विकेट चटकाए हैं। आस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 18 टी20 खेलने वाले कैरी ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को ‘खतरनाक' करार दिया।
उन्होंने कहा कि वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मिताली राज अनुभवी है, उसने ढेरों रन बनाए हैं, काफी प्रतिबद्ध बल्लेबाजी क्रम, इसलिए वे कई तरीके से खतरनाक हैं, इसलिए हमने उनके लिए योजनाएं बनाई है। और जैसा कि आपने कहा कि गुलाबी गेंद का मैच (दिन-रात्रि टेस्ट) होने वाला है जो थोड़ा अलग होगा। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात्रि टेस्ट 3O सितंबर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा।