कोरोना वायरस की चिंताओं के बीच पाकिस्तान से स्वदेश लौटेंगे 9 विदेशी क्रिकेटर

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 05:09 PM (IST)

कराची : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग ले रहे 9 क्रिकेटर तुरंत स्वदेश रवाना होंगे जिसमें इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जेम्स विन्स की तिकड़ी भी शामिल है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि कहा कि पीएसएल इन खिलाड़ियों के हटने के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘सबसे अहम है कि हम सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को लीग से हटने के विकल्प दे रहे हैं, अगर वे ऐसा चाहते हैं क्योंकि पीसीबी की शीर्ष प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वे सहज रहें।'

बोर्ड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, टाइमल मिल्स, लियाम डॉसन, लियाम लिविंगस्टोन, लुईस ग्रेगरी, जेम्स विन्स के अलावा वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोऊ और जेम्स फोस्टर (कोच) स्वदेश लौट जाएंगे। पीसीबी ने गुरूवार को पीएसएल के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News