नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज – कार्लसन को गुकेश नें ड्रॉ पर रोका

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 09:35 PM (IST)

स्टावेंगर , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में विश्राम के बाद चौंथे राउंड का मुक़ाबला खेला गया और भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश अपने खेल जीवन में दूसरी बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन का क्लासिकल शतरंज में सामना कर रहे थे और एक बार फिर गुकेश नें दिखाया की क्यूँ उन्हे भविष्य का खिलाड़ी कहा जा रहा है । गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में 82 चालों तक चले वजीर के एंडगेम में कार्लसन को ड्रॉ खेलने पर विवश कर दिया हालांकि टाईब्रेक ब्लिट्ज़ में कार्लसन 1.5 अर्जित करने में कामयाब रहे । अन्य मुकाबलों में यूएसए के फबियानों करूआना नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए पुनः विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया । अन्य परिणामों में यूएसए के नाकामुरा नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को ,अजरबैजान के ममेद्यारोव नें उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव को और यूएसए के वेसली सो नें नॉर्वे के आर्यन तारी को मात दी । फिलहाल राउंड 4 के बाद यूएसए के करूआना सबसे आगे चल रहे है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News

Recommended News