Novak Djokovic ने मैराथन मुकाबले में अल्कराज को हरा सिनसिनाटी कप जीता

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 11:08 PM (IST)

मेसन : नोवाक जोकोविच ने लगभग 4 घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) को हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Western & Southern Open Tennis Tournament) में पुरुष एकल का खिताब जीता। जोकोविच ने यह मैच 5-7, 7-6 (7), 7-6 (4) से जीतकर अल्कराज से पिछले महीने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया। यह मैच तीन घंटे 49 मिनट तक चला जो कि 1990 के बाद एटीपी टूर के इतिहास में सबसे लंबा तीन सेट वाला फाइनल था।

 

Novak Djokovic, Carlos Alcaraz, Cincinnati Cup, वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट, Western & Southern Open Tennis Tournament

 

दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच (Novak Djokovic) के करियर का यह 95वां खिताब है और वह इवान लेंडल को पीछे छोड़ कर 1968 के बाद ओपन युग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सर्बिया के रहने वाले जोकोविच कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के कारण पिछले दो वर्षों में अमेरिकी धरती पर अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे। उन्होंने पांचवें मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज करके छह वर्षों में सिनसिनाटी में अपना तीसरा खिताब जीता।


जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि मैंने जितने भी टूर्नामेंट खेले उन सभी में यह सबसे अधिक रोमांचक मैचों में से एक था। मुझे ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रैंड स्लैम में खेल रहा हूं। यह सिनसिनाटी में खेला गया सबसे लंबी अवधि का मैच था। पिछला रिकॉर्ड 2010 में बना था जब रोजर फेडरर ने मार्डी फिश को दो घंटे 49 मिनट में हराया था। अल्कराज ने पिछले महीने विंबलडन के फाइनल में जोकोविच को पांच सेट में पराजित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News