मुल्लांपुर और अहमदाबाद में होंगे प्लेऑफ मुकाबले, IPL 2025 फाइनल के वेन्यू की घोषणा भी हुई

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए दो स्थानों मुल्लांपुर और अहमदाबाद को अंतिम रूप दिया। मुल्लांपुर में 29 मई क्वालीफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा। वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि मौसम के कारण आईपीएल का फाइनल कोलकाता से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है। 

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'ऊर्जा, ड्रामा, रोमांच और मनोरंजन से भरपूर 70 लीग-स्टेज मैचों के बाद स्पॉटलाइट न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम पर शिफ्ट हो जाएगी क्योंकि यह गुरुवार, 29 मई को शीर्ष दो रैंक वाली टीमों के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित क्वालीफायर 1 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके बाद शुक्रवार 30 मई को एक रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला होगा।' 

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, 'अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांच और बढ़ जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जो एक रोमांचक क्वालीफायर 2 और ग्रैंड फाइनल की मेजबानी करेगा। क्वालीफायर 2 का मुकाबला क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच रविवार एक जून को खेला जाएगा। बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला मंगलवार 3 जून को खेला जाएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News