क्वाटर्र-फाइनल में पहुंचने के करीब जोकोविच, ह्यूबर्ट से होगा सामना

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 04:12 PM (IST)

लंदन : सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विंबलडन 2023 के क्वाटर्र-फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए सोमवार को एक बार फिर पोलैंड के ह्यूबर्ट कर्ज के विरुद्ध कोर्ट पर उतरना होगा। जोकोविच ने रविवार रात खेले गए प्री-क्वाटर्रफाइनल में 7-6(6), 7-6(6) की बढ़त बना ली, जिसके बाद कर्फ्यू के कारण मैच को रोकना पड़ा। 

कर्फ्यू के नियमों के अनुसार, कोई भी विंबलडन मैच रात्रि 11 बजे के बाद नहीं खेला जा सकता। इस साल बारिश के कारण कई मैचों को एक दिन के लिये निलंबित करना पड़ा है। जोकोविच-हकरज के बीच दूसरा सेट भी 10:35 बजे समाप्त हुआ, जिसके कारण टूर्नामेंट रेफरी जेरी आर्मस्ट्रॉंग ने बचा हुआ मुकाबला सोमवार को आयोजित करने का निर्णय लिया। सेंटर कोर्ट पर रविवार को खेले गये दो सेटों में हकरज़ की सर्विस का जोकोविच के पास कोई जवाब नहीं था। हकरज़ ने कई बार मुश्किल से निकलने के लिए 200 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से सर्विस की और सर्बियाई दिग्गज पर दबाव बनाया। 

सर्विस के अलावा हालांकि हकरज का खेल जोकोविच को परेशान करने के लिये पर्याप्त नहीं था। अपना 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब तलाश रहे जोकोविच ने सतकर्ता और धैर्य का प्रदर्श किया जबकि हकरज़ दोनों बार टाई-ब्रेक में अप्रत्याशित गलतियां करके सेट हार गये। जोकोविच अब हकरज़ के विरुद्ध छठा मुकाबला जीतने से सिफर् एक सेट दूर हैं। यह मैच जीतने वाला खिलाड़ी क्वाटर्रफाइनल में आंद्रे रुबलेव का सामना करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News