नोवाक जोकोविच मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 10:04 PM (IST)

मैड्रिड : नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को ह्यूबर्ट हुरकाज को सीधे सेट में हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैड्रिड में 3 बार के चैम्पियन जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की और इस दौरान उन्हें अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। शुक्रवार को ही एक अन्य मुकाबले में रफेल नडाल का सामना कार्लोस अल्कारेज से होगा और दर्शकों को स्पेन की 2 पीढिय़ों के बीच होने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पैंतीस साल के नडाल रिकॉर्ड 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं जबकि स्पेन में कई लोगों को 19 साल के अल्कारेज उनके संभावित उत्तराधिकारी नजर आते हैं। शीर्ष वरीय जोकोविच ने भी कहा कि वह नडाल और अल्कारेज के बीच मुकाबले को देखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News