200+ टारगेट का पीछा करते टीम इंडिया चौथी बार जीती, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। टीम इंडिया ऐसी पहली टीम हो गई है जिसने सर्वाधिक चार बार 200+ टारगेट चेज किया है। भारत के बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया (2) का नाम आता है। टीम इंडिया को यह विश्व रिकॉर्ड बनाकर देने में सबसे ज्यादा योगदान केएल राहुल, कोहली और श्रेयस का रहा। तीनों ने शानदार पारियां खेलकर 204 रनों का लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। देखें रिकॉर्ड-

लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 में 200 सबसे अधिक बार

Sports
4 भारत
2 ऑस्ट्रेलिया
1 साऊथ अफ्रीका
1 इंगलैंड
1 बांग्लादेश 
1 कतर

भारत ने 4 बार चेज किया 200+ टारगेट
208 बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2019
207 बनाम श्रीलंका, मोहाली 2009
204 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2020*
202 बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट 2013
199 बनाम इंगलैंड, ब्रिस्टल 2018
198 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एससीजी 2016

एक टी-20 में 5 50+ स्कोर पहली बार

PunjabKesari
कोलिन मुनरो 59
केन विलियमसन 51
रॉस टेलर 54*
केएल राहुल 56
श्रेयस अय्यर 51*

बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया ने यहां 5 टी-20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और दो टेस्ट खेलने है। भारत ने ऑकलैंड में खेला गया पहला टी-20 छह विकेट से जीत लिया है। इससे टीम इंडिया के इरादे जरूर बुलंद होंगे। दूसरा टी-20 26 जनवरी को खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News