PAK vs ENG : 17 साल बाद पाकिस्तान खेलने आई इंगलैंड ने जीता पहला टी-20
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:25 PM (IST)
खेल डैस्क : 17 साल बाद पाकिस्तान आई इंगलैंड टीम ने कराची के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 0 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान टीम ने मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की बदौलत इंगलैंड के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा था। रिजवान ने 46 गेंदों पर 68, बाबर आजम ने 31 तो इफ्तिखार अहमद ने 28 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंगलैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक के उपयोगी रनों की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। इंगलैंड टीम की कप्तान जोस बटलर की अनुपस्थिति में मोईन अली कर रहे थे।
पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। बाबर 24 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हैदर अली 11 तो शान मसूद 7 रन ही बना पाए। रिजवान ने इफ्तिखार के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। रिजवान की 15वें ओवर में विकेट गिरी लेकिन तब तक वह टी-20 में सबसे तेज दो हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
हालांकि पाकिस्तान ने अंत में तेजी से विकेट गंवाए जिसके चलते 190 के आसपास जा रही पाकिस्तान टीम महज 158 रन तक रुक गई। इंगलैंड के ल्यूक वूड ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल कीं। जबकि आदिल राशिद ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान मोईन अली 23 रन पर एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलैंड टीम की शुरूआत खरााब रही। फिलिप सॉल्ट 10 रन बनाकर दहानी की गेंद पर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद लंबे समय बाद इंगलैंड की टीम में वापसी कर रहे एलेक्स हेल्स ने मोर्चा संभाला और दाविद मलान के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। हेल्स ने 40 गेंदों में सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए।
मलान 20 रन बनाकर उसमान कादिर की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद आए बेन डंकेट ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए। 20वें ओवर में इंगलैंड को जीत के लिए महज तीन रन की जरूरत थी जोकि हैरी ब्रूक ने बना दिए। ब्रूक ने 25 गेंदों में सात चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (W), हैदर अली, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी
इंग्लैंड : एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट (W), डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, मोइन अली (C), सैम कुरेन, डेविड विली, ल्यूक वुड, आदिल राशिद, रिचर्ड ग्लीसन