PAK vs ENG : पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में इंगलैंड को हराया, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 03:13 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (88) के अद्र्धशतक के बाद हारिस रउफ (32/3) और मोहम्मद नवाज (35/3) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 3 रन से हराकर 7 मैचों की शृंखला 2-2 से बराबर कर ली है। पाकिस्तान ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए रिजवान (67 गेंदें, 88 रन) की बदौलत 20 ओवर में 166 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 19.2 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 167 रन का पीछा करते हुए 57 रन पर 4 विकेट गंवा दिए जिसके बाद हैरी ब्रूक और मोईन अली ने 49 रन की साझेदारी करके टीम को स्थिरता प्रदान की।

 


ब्रूक ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाए जबकि मोईन ने 20 गेंदों पर 29 रन जोड़े। ब्रूक और मोईन के आउट होने के बाद डेविड विली (11) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। लायम डॉसन ने इंग्लैंड को जीत के करीब ले जाने के लिये 17 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। इंग्लैंड को जब 10 गेंदों में मात्र पांच रन की आवश्यकता थी तब हारिस ने डॉसन को पवेलियन भेज दिया, और इंग्लैंड के अगले दो विकेट केवल एक रन ही जोड़ सके।

 


हारिस ने ओली स्टोन को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड किया, जबकि 11वें नंबर के बल्लेबाज रीस टोपली रन चुराने के प्रयास में रनआउट हुए और पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला तीन रन से जीत लिया। इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और रिजवान ने बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 97 रन जोड़े।

 


बाबर ने 28 गेंदों पर 3 चौकों के साथ 36 रन बनाए जबकि रिजवान ने 67 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेली। शान मसूद ने 19 गेंदों पर 21 रन बनाए और आसिफ अली ने 3 गेंदों पर 2 छक्कों की बदौलत 13 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 166/4 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से टोपली ने 2 विकेट लिए जबकि डॉसन और विली ने एक-एक विकेट लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News