2 साल से बैन से जूझ रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीसीबी से माफी मांग छुड़ाई जान

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 09:12 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान के दागी सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने अपने करियर को दोबारा ढर्रे पर लाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सोमवार को 2017 के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में संलिप्तता के लिए माफी मांगी। स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण शारजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।

इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को कहा। इससे वह खेल में वापसी की राह पर चल पड़े हैं।

पीसीबी की विज्ञप्ति में शारजील के हवाले से कहा गया, ‘मैंने पीसीबी, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की।' उन्होंने कहा, ‘मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाऊंगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News