PCB के हेड ऑफिस को लगा ताला, सामने आई यह बड़ी वजह
punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 05:09 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सीनियर अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को लाहौर में अपने मुख्यालय को बंद करने का फैसला किया। पीसीबी ने अपने अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुरक्षित दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा।
पीसीबी को छह क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा था जिसके बाद यह कोविड-19 मामला सामने आया। लीग के स्थगित होने के बाद बोर्ड को होटल में टीमों के लिए और स्टेडियम में बायो-बबल माहौल में प्रोटोकॉल को लागू करने के तरीके पर पीसीबी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।