पीसीबी ने अफरीदी को दिया करारा जवाब, ‘दामाद’ शाहीन के इलाज को लेकर लगाया था बड़ा आरोप
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 04:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बरसते हुए एक शो में कहा था कि पीसीबी अपने खिलाडिय़ों के लिए फिक्रमंद नहीं है और चोटिल शाहीन शाह अफरीदी लंदन में अपने खर्चे पर इलाज करवा रहा है। शाहीन अफरीदी के होने वाले दामाद हैं। अब इस मामले पर पीसीबी ने चुप्पी तोड़ते हुए अफरीदी को करारा जवाब दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने शाहीन से संपर्क किया और स्थिति को देखते हुए बयान जारी करते हुए बताया कि शाहिन वहां जितना खर्चा कर रहे हैं उसका उन्हें भुगतान किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहने की कोई बात नहीं है कि पीसीबी अपने खिलाड़ियों की चोट के रिहैब के लिए मेडिकल इंतजाम करने में उनकी मदद करती रहेगी।
गौर हो कि शाहीन को हाल ही में पाकिस्तान द्वारा जारी की गई टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है। वह एशिया कप से पहले चोटिल हो गए थे। हालांकि वह टीम के साथ दुबई आए थे और इस दौरान भारतीय टीम ने उनका हाल भी जाना था जिसके बाद वह लंदन रवाना हो गए थे।