विश्व कप के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा PCB

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 11:33 PM (IST)

 

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की कड़ी समीक्षा करेगा। सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच मिकी आर्थर भी शामिल हैं। पीसीबी के संचालन मंडल ने बुधवार को लाहौर में मुलाकात की जिसमें सभी इस बात से सहमत थे कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब तक टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमतर था।

पाकिस्तान ने अभी तक विश्व कप में पांच में से केवल एक मैच में फतह हासिल की है। भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक, क्रिकेट दिग्गज और मीडिया जांच की मांग कर रहे हैं। पीसीबी ने बयान में कहा, ‘इस बात पर सहमति बनी कि विश्व कप 2019 के बाद पीसीबी टीम और सहयोगी स्टाफ के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की कड़ी समीक्षा करेगा और अपनी सिफारिशें चेयरमैन और संचालन मंडल को सौंपेगा।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News