पाकिस्तान के स्टेडियम में लोगों ने फेंकना शुरू किया कूड़ा, शनेरिया अकरम ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की पत्नी शनेरिया इन दिनों कराची के मशहूर संगम ग्राऊंड की मदहाली पर गुस्सा नजर आ रही है। दरअसल कराची के इस ऐतिहासिक ग्राऊंड पर लोगों ने अब कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है। रख-रखाव सही न होने के चलते इस ग्राऊंड में कूड़े के अंबार लग गए हैं। शनेरिया ने स्टेडियम की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चिंता जताई है।

PunjabKesari
दरअसल फैजन लखानी नाम के एक शख्स ने कराची संगम क्रिकेट ग्राऊंड के कूड़े से सटे फोटोज अपने ट्विटर अकाऊंट से शेयर की थी। इन फोटोज पर शनेरिया ने कमेंट्स किया- यह दुखदाई है। खास बात यह है कि शनेरिया के इस कमेंट पर उनके पति वसीम अकरम ने भी चिंता जताई है। 
देखें ट्विट-
PunjabKesari

बता दें कि पाकिस्तान के एजिजाबाद में स्थिति इस ग्राऊंड की दयनीय स्थिति से समुद्री मामलों के संघीय मंत्री अली जैद्दी भी वाकिफ है। क्योंकि कराची में इन दिनों क्लीन कराची नामक मुहिम चल रही है। ऐसे में यह तस्वीरें ज्यादा वायरल हो रही है। वहीं, जैद्दी का कहना है कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम को जल्द ही लोगों की मदद से साफ कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News