FIFA World Cup: फ्रांस ने पेरू को 1-0 से हराया

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:01 PM (IST)

येकातेरिनबर्गः काइलियान बाप्पे के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से फ्रांस ने फीफा विश्व कप में आज पेरू को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित कर ली।

PunjabKesari

काइलियान बाप्पे के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से फ्रांस ने फीफा विश्व कप में आज पेरू को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अंतिम 16 में जगह सुनिश्चित कर ली।

PunjabKesari 
दूसरे हाफ में कई प्रयासों के बावजूद 1998 की चैम्पियन टीम को कोई सफलता नहीं मिली । इस हार के बावजूद पेरू की टीम सिर उठाकर टूर्नामेंट से विदा लेगी । उरूग्वे और मेजबान रूस के बाद फ्रांस अंतिम 16 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

PunjabKesari
  
दूसरे हाफ में कई प्रयासों के बावजूद 1998 की चैम्पियन टीम को कोई सफलता नहीं मिली । इस हार के बावजूद पेरू की टीम सिर उठाकर टूर्नामेंट से विदा लेगी । उरूग्वे और मेजबान रूस के बाद फ्रांस अंतिम 16 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

PunjabKesari   
इसका फायदा 34वें मिनट में मिला जब मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर पाल पोग्बा ने बाक्स के पास मिली गेंद ओलिवियर गिरोड को सौंपी जिसके शुरूआती शाट को पेरू के गोलकीपर ने बचा लिया लेकिन बाप्पे ने चुस्ती का प्रदर्शन करते हुए गेंद को गोल के भीतर डाल दिया।

PunjabKesari

गोल करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत फ्रांस ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन बढ़त दुगुनी नहीं कर सके। दूसरे हाफ में पेरू की शुरूआत अच्छी रही और मिडफील्डर पेड्रो अकिनो गोल करने के करीब भी पहुंचे लेकिन उनका शाट बाहर से निकल गया।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News