कोरोना वायरस के कारण चार्ल्स श्वाब चैलेंज के साथ 12 जून से PGA टूर की वापसी

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़े पीजीए टूर गोल्फ की 12 जून से चार्ल्स श्वाब चैलेंज से वापसी होगी। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई थी। चार्ल्स श्वाब चैलेंज में गोल्फ की दुनिया के शीर्ष पांच रैंक के खिलाड़ी और फेडएक्स कप स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में से 17 खिलाड़ी जिसमें रोरी मैक्लरॉय, जॉन राहम और ब्रुक्स कोएप्पा, रिकी फाउलर, जस्टिन थॉमस और जॉडर्न स्पीथ, ब्रायसन डेचम्बो, डस्टिन जॉनसन और जस्टिन रोज़ और फिल मिकलसन, गत चैंपियन केविन ना और गैरी वुडलैंड पीजीए टूर पर नामों का अनुसरण करेंगे।              

डिस्कवरी के सेल्स और खेल व्यवसाय के प्रमुख विजय राजपूत ने कहा, ‘हमें खुशी है कि इस जून से पीजीए टूर का लाइव स्पोटिर्ंग एक्शन शुरू हो रहा है। देश में पूरी खेल बिरादरी प्रतिस्पर्धी गोल्फ की वापसी का जश्न मनाएगी और हम पीजीए टूर के साथ आने वाले समय में और भी रोमांचक खेल देखने को मिलेगा।' स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए चार्ल्स श्वाब चैलेंज से जुड़े सभी लोगों के लिए पीजीए टूर ने सैनफोडर् हेल्थ के साथ साझेदारी की जिसमे सभी खिलाड़यिों, काडडियों और अधिकारियों के ऑन-साइट कोरोना परीक्षण किया जाएगा जिसके दो से चार घंटे के बीच टेस्ट का नतीजा आएगा। पीजीए टूर यह सुनिश्चित करेगा कि इसकी वापसी के साथ सख्त सामाजिक दूरी के उपायों का भी ध्यान रखा जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News