खिलाड़ियों को वेतन कटौती के लिए तैयार रहना चाहिए : स्टुअर्ट ब्रॉड

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 05:09 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि जब कोविड-19 महामारी के कारण खेल वित्तीय संकट से जूझ रहा है तब उनके देश के क्रिकेटरों को वेतन में कटौती के लिए तैयार रहना चाहिए और उनका वर्तमान वेतन पर ही बने रहना गलत होगा। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड का टेस्ट अनुबंध समाप्त कर दिया था।

PunjabKesari

अगले कुछ वर्षों में उसके सभी खिलाड़ियों के वेतन में कटौती किया जाना तय है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण 100 मिलियन पौंड के शुरुआती नुकसान का अनुमान लगाया है। ऐसे में अनुबंध राशि कम कर दी गई है। ब्रॉड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स' से कहा कि मेरा मानना है कि वेतन में कटौती शत प्रतिशत होगी। खिलाड़ी स्थिति से अच्छी तरह से अवगत हैं। 

ईसीबी में संभवत: 60 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ेगी ऐसे में अगर खिलाड़ी पुराने वेतन पर बने रहते हैं तो यह गलत होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ऐसी स्थिति के लिए तैयार है। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी वेतन में कटौती की शिकायत करेगा क्योंकि दुनिया भर में ऐसा हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News