IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, रोहित का नाम भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 10:18 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम हैं जिसने रिकाॅर्ड पांच बार खिताब अपने नाम किया है। इसका श्रेय टीम के अन्य खिलाड़ियों सहित रोहित शर्मा को भी मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं मुंबई को पांच बार खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। इस मामले में वह अंजिक्य रहाणे, अंबाती रायडू की बराबरी कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा आईपीएल में 13 बार जीरो (डक) पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में अन्य चार खिलाड़ियों में अंजिक्य रहाणे, अंबाती रायडू, पार्थिव पटेल और हरभजन सिंह का नम्बर आता है। ये सभी खिलाड़ी भी आईपीएल में 13 बार जीरों पर आउट हो चुके हैं। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 35.71 की औसत और 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 250 बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक 63 रहा है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक : 

13: रोहित
13: रहाणे
13: रायडू
13: पार्थिव
13: हरभजन 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा डक :

4: हर्शल गिब्स, 2009
4: मिथुन मन्हासो, 2011
4: मनीष पांडे, 2012
4: शिखर धवन, 2020
4: निकोलस पूरन, 2021*

गौर हो कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। उन्हें पिछले दिनों टीम में शामिल किया गया है और फिलहाल वह तैयारियों में लगे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को रवाना होगी और 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड 18 मई से शुरू होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News