IPL 2021 : टूर्नामेंट पूरा ना होने पर भी खिलाड़ियों काे मिलेंगे पूरे पैसे, जानिए कैसे

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 05:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल आईपीएल के रद्द होने का कोई अंदेशा नहीं है और इन अफवाहों को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी नकारा है। लेकिन यदि किसी कारण आईपीएल का 14वां सत्र पूरा नहीं हो पाता तो खिलाड़ियों को नुकसान नहीं होगा और उन्हें पूरे पैसे मिलेंगे।  

ये भी पढ़ें : IPL के स्थगित होने से BCCI को हुआ इतने हजार करोड़ रूपए का नुकसान, जानकर हो जाएंगे हैरान 

इस कारण मिलेंगे पूरे पैसे

खिलाड़ियों की सैलरी फ्रेंचाइजी की इंश्योरेंस पॉलिसी का हिस्सा है। टूर्नामेंट के दौरान यदि किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या किसी अन्य कारण वे नहीं खेलते हैं तो उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी। 

तीन हिस्सों में मिलती है सैलरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल खिलाड़ियों को सैलरी के तौर पर 483 करोड़ रुपए मिलने थे। आईपीएल खेलने वालों को तीन हिस्सों में मिलनी वाली सैलरी का एक हिस्सा पहले ही दिया जा चुका है। वहीं बाकी की सेलरी टूर्नामेंट के बाद दी जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News