PM मोदी ने स्वीडन दौरे पर मैरीकोम, साइना की उपलब्धियों की तारीफ की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 05:13 PM (IST)

स्टाकहोमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना की और विशेष तौर पर मुक्केबाजी एमसी मैरीकोम और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जिक्र किया।           

कल यहां स्टाकहोम यूनिर्विसटी में मोदी ने कहा कि विश्व मंच पर भारत के दर्जे में इजाफा हुआ है। भारतीय खिलाडिय़ों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैरीकोम और साइना नेहवाल की उपलब्धियों ने हमें गौरवांवित किया है। ’’ मैरीकोम आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज बनी जबकि साइना ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।  

मोदी ने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है और सरकार देश की प्रतिष्ठा, आत्म सम्मान के लिए रात - दिन काम कर रही है और 21 वीं सदी में इसे नयी उंचाइयों तक ले जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने देश में भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News