प्रज्वल को बेंगलुरू ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 07:59 PM (IST)

बेंगलुरू: स्थानीय खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव को बुधवार को बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया। वह 20 फरवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। 

उनसे पहले सुमित नागल को इस प्रतिष्ठित एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। युगल में दो बार के चैंपियन रामकुमार रामनाथन भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा पूरव राजा-दिविज शरण और अनिरुद्ध चंद्रशेखर-एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ियां भी अपना भाग्य आजमाएंगी। 

रामकुमार ने इटली के फ्रांसेस्को मेस्त्रेली के साथ जोड़ी बनाई है। एक अन्य भारतीय अर्जुन काधे भी अपने ऑस्ट्रियाई जोड़ीदार मैक्सिमिलियन न्यूक्रिस्ट के साथ चुनौती पेश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News