डे-नाईट टेस्ट की तैयारियों में जुटे खिलाड़ी, पुजारा और पंड्या ने गुलाबी गेंद से किया अभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 10:01 PM (IST)

चेन्नई :  इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा और हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को यहां गुलाबी गेंद से अभ्यास किया। अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। पंड्या और पुजारा ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर अभ्यास किया। पंड्या ने 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने राहुल चाहर, के गौतम और शाहबाज नदीम की गेंदों का सामना किया।

वहीं पुजारा ने स्पिनरों की गेंदों पर अभ्यास किया। पुजारा ने दूसरे टेस्ट में 21 और सात रन बनाये थे। दोनों ने 45 मिनट तक बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर ने भी गुलाबी गेंद से गेंदबाजी की। दोनों को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News