पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज के लिए  विदित गुजराती और अमीन तबतबाई के बीच भिड़ंत

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) 2025 पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम प्ले-इन के लिए होने वाले सेमीफाइनल में भारत के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती का मुकाबला ईरान के ग्रैंडमास्टर अमीन तबतबाई से होगा, वहीं अज़रबैजान के जीएम रऊफ मामेदोव का सामना हंगरी के जीएम रिचर्ड रापोर्ट से होगा। इस से पहले खेले गए दो कड़े नॉकआउट राउंड में 12 खिलाड़ियों का सफर समाप्त हो गया, जिनमें पूर्व विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन, उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव, सीन के वे यी, यूएसए के लेवोन अरोनियन और पोलैंड के जान-क्रिज़्टोफ़ डूडा जैसे दिग्गज शामिल थे। 

18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणेश एम ने प्ले-इन में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने अंतिम 16 में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी अब्दुसत्तारोव को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बार-बार प्रणेश ने शानदार चालें दिखाईं , हालांकि क्वाटर फाइनल में उन्हे हमवतन विदित गुजराती से हार का सामना करना पड़ा , विदित नें प्रणेश को 1.5-0.5 से हराया , इसके ठीक पहले विदित नें चीन के पूर्व विश्व चैम्पियन डिंग लीरेंन को भी 1.5-0.5 से पराजित किया और क्वाटर फाइनल मे अपनी जगह बनाई थी ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News