साउथ अफ्रीका को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 04:35 PM (IST)

पोर्ट एलिजाबेथः दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी काक का जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे पहले चार दिनी टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मैच में आगे खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। काक को बुधवार सुबह स्कैन के लिए भी ले जाया गया। उन्हें बाक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुये शाम को चोट लगी थी। 

इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका जब मैदान पर 40 मिनट बाद विपक्षी जिम्बाब्वे की पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे। काक ने 73वें ओवर में जब अपनी 26वीं गेंद का सामना किया तो विकेट के बीच में रन के लिये भागते हुये उनकी मांसपेशियों में ङ्क्षखचाव आ गया। काक के साथ वेर्नाेन फिलेंडर दूसरे छोर पर थे और तीसरा रन लेने के लिये जब आगे बढ़े तो काक ने उन्हें वापिस भेज दिया। लेकिन फिर काक ने बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी 38 गेंदों की पारी में चार चौके लगाकर 24 रन बनाये। उन्हें ग्रीम क्रीमर ने पगबाधा किया।   

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 309 रन पर घोषित कर दी और जब उनकी टीम क्षेत्ररक्षण के लिये उतरी तो लंबे समय बाद वापसी कर रहे ए बी डीविलियर्स को विकेट के पीछे काक की जगह कीपिंग भी करनी पड़ी। इससे पहले कप्तान फाफ डू प्लेससि भी वायरल के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह एबी कप्तानी कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News