प्रैक्टिस मैच में गरजे थे Rachin Ravindra, विश्व कप में भी जड़ा रिकॉर्ड शतक, द्रविड़-सचिन से है खास कनेक्शन
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:31 PM (IST)
खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंगलैंड से क्रिकेट विश्व कप 2023 के ओपनिंग मुकाबले में 283 रन का लक्ष्य मिलने के बाद न्यूजीलैंड के ऑलराऊंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पहला शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 10 रन पर ही गिर गया था जब विल यंग 0 पर आऊट हो गए थे लेकिन इसके बाद रविंद्र ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के साथ मिलकर दोहरे शतकीय पार्टनरशिप की और लाइमलाइट लूट कर ले गए। रचिन ने 82 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
A scintillating maiden hundred from young sensation Rachin Ravindra drives the New Zealand chase 🎉@mastercard milestones moments🏏#CWC23 | #ENGvNZ
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
Details 👉 https://t.co/UHHhrxNt3O pic.twitter.com/7uThys93mD
कम लोग जानते हैं कि रचिन का परिवार भारत से है। उनके पिता भारतीय क्रिकेटरों राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बडे़ फैन रहे थे। इसी कारण उन्होंने अपने बेटे का नाम भी इन दोनों के नामों को जोड़कर रखा था। उन्होंने राहुल से र तो सचिन से चिन लेकर रचिन नाम बनाया था। बहरहाल, रचिन ने विश्व कप के प्रैक्टिस मुकाबलों में भी अपने बल्ले की चमक दिखाई थी। केन विलियमसन की जगह नंबर तीन पर खेल रहे रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 72 गेंदों पर 97 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में वह 0 पर नाबाद रहे थे।
बहरहाल, अहमदाबाद जैसी बड़ी स्टेज पर क्रिकेट विश्व कप के ओपनिंग मुकाबले में मौका मिलते ही रचिन ने इसका भरपूर फादया उठाया और विश्व स्तरीय इंगलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। बेन स्टोक्स के बगैर उतरी इंगलैंड के गेंदबाजों क्रिस वोक्स, सैम करण, मार्क वुड ने भरसक प्रयास किए लेकिन वह रचिन और कॉनवे को रोक नहीं पाए। दोनों ने शतक लगाए।
Rachin Ravindra - Six - England vs New Zealand via @cricketworldcup https://t.co/WKdw8zS34K
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 5, 2023
न्यूजीलैंड के युवा शतकधारी बल्लेबाज
रचिन अब न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनकी शतक वाले दिन उम्र 23 साल और 321 दिन थी। वह न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक (82 गेंद) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।