DDCA के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे रजत शर्मा, लोकपाल ने होल्ड पर रखा इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के लोकपाल अवकाश प्राप्त न्यायाधीश बी डी अहमद ने रविवार को निलंबित महासचिव विनोद तिहारा को दोबारा पद पर बहाल किए जाने पर रोक लगाते हुए वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आदेश दिया। 

PunjabKesari
दरअसल, रजत शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए लगातार जारी ‘खींचतान और दवाब' के बीच अपनी असमर्थता जताते हुए कल पद से त्यागपत्र दे दिया था। लोकपाल ने अपने निर्देश में कहा है कि अध्यक्ष की शक्तियां वापस लेने के लिए पारित प्रस्ताव में प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया है और तिहारा का निलंबन वापस नहीं हो सकता है क्योंकि यह मामला लोकपाल के पास लंबित है। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इससे पहले रजत शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि ‘यहां क्रिकेट प्रशासन हर समय खींचतान और दबावों से भरा होता है। मुझे लगता है कि यहां निहित स्वार्थ हमेशा क्रिकेट के हितों के खिलाफ सक्रिय रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि डीडीसीए में निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है जिनसे कि मैं किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News