Ranji Trophy : कप्तान अग्रवाल का अर्धशतक, कर्नाटक ने बनाए दो विकेट पर 137 रन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 08:18 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: कप्तान मयंक अग्रवाल के नाबाद 87 रन की बदौलत कर्नाटक ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन केरल के पहली पारी के 342 रन के स्कोर के जवाब में स्टंप तक दो विकेट पर 137 रन बना लिये। केरल ने छह विकेट पर 224 रन से खेलना शुरू किया और घरेलू टीम अनुभवी जलज सक्सेना (57 रन) के महत्वपूर्ण अर्धशतक की बदौलत इस स्कोर में 118 रन जोड़कर आउट हुई। सचिन बेबी ने बीती रात के 113 रन की पारी को 141 रन तक बढ़ाया और फिर लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का दूसरा शिकार बने। यह बेबी का मौजूदा रणजी सत्र में तीसरा शतक था। बेबी और सक्सेना केरल के 300 रन तक पहुंचने से पहले ही आउट हो गये। 

कप्तान एस जोसफ (24 रन) ने 11वें नंबर के बल्लेबाज निधीश एमडी (22 रन, दो चौके, एक छक्का) की मदद से टीम को 342 रन तक पहुंचाया। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अग्रवाल (चार चौके, तीन छक्के) ने फिर सलामी बल्लेबाज आर समर्थ (शून्य) के जल्दी आउट होने के बाद संभलकर खेलते हुए देवदत्त पडीक्कल (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी कर मेहमान टीम के लिये अच्छी नींव रखी। कर्नाटक की टीम पहली पारी के हिसाब से अब भी केरल से 205 रन से पिछड़ रही है। पुडुचेरी में झारखंड ने सौरभ तिवारी (58 रन) और विराट सिंह के अर्धशतक से स्टंप तक पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 250 रन बना लिये थे। 

विराट सिंह 79 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले पुडुचेरी की पूरी टीम 231 रन पर सिमट गयी जिसके लिये केबी अरूण कार्तिक (68 रन) और पारस के डोगरा (68 रन) ने अर्धशतक बनाये। नयी दिल्ली में सेना की टीम के पहली पारी में 175 रन के जवाब में गोवा ने स्टंप तक पांच विकेट पर 281 रन बना लिये हैं। इस तरह गोवा ने पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली है। उसके लिये मंथन खुटकर (82 रन), केडी एकनाथ (नाबाद 85 रन) और दर्शन मिसाल (नाबाद 58 रन) ने अर्धशतक जड़े। जोधपुर में राजस्थान की टीम समर्पित जोशी (123 रन) के शतक की बदौलत पहली पारी में 360 रन बनाकर आउट हुई और जवाब में छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक 77 ओवर में 198 रन तक नौ विकेट गंवा दिये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News