11 सालों में सिर्फ दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने अश्विन, मुजीब पर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 05:14 PM (IST)

मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वर्षों में केवल दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इसे बेहद खास बताया है। पंजाब ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 12 रन से करीबी जीत दर्ज की थी जिसकी बदौलत अब उसके 10 अंक हो गए हैं। इस मैच में कप्तान अश्विन 24 रन पर दो विकेट और नाबाद 17 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे।

Sports

मैच के बाद उन्होंने कहा- हम 10 अंक के वर्ग में आ गए हैं जो हमारे लिए बहुत अहम है। अब दौड़ कड़ी होती जा रही है। आठ अंक भी कई टीमों के हैं। हमारे लिए लय बनाए रखना जरूरी है। यहां लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल है और रात को पिच पर थोड़ी ओस दिख रही है। पंजाब के कप्तान ने कहा- मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की खासकर बटलर के खिलाफ अर्शदीप ने योजना को अच्छी तरह से लागू किया। मुजीब ने भी प्रभावित किया।

Cricket

अश्विन ने कहा कि अर्शदीप गेंद को बढिय़ा ढंग से स्विंग करा सकते हैं। लेकिन मोहाली में यह बहुत नहीं घूमती लेकिन हम अन्य जगहों पर ऐसा करने का प्रयास करेंगे। अश्विन ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा- मेरे लिए हर तरह से हिट करना अहम है। अंडर कटर और रिवर्स कैरम, मैंने हर तरह की गेंदबाजी की है। कुछ लोगों को लगता है कि मैं बहुत विभिन्न प्रयोग करता हूं। लेकिन यह अच्छा है कि मैं लगातार अपने खेल में प्रयोग करता रहूं। अश्विन की कप्तानी में पंजाब अभी चौथे नंबर पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News