RCB vs RR : राजस्थान के टॉप 5 गेंदबाजों के आगे ऐसा है विराट कोहली का प्रदर्शन
punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 11:10 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम खेलने उतरेगी तो सबकी नजर बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेगी। कोहली के बल्ले से अभी तक खासी बड़ी पारी नहीं निकली है। मंगलवार को जब कोहली राजस्थान के सामने होंगे तो उनके खिलाफ उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा। क्योंकि राजस्थान आगामी मैच में जिन टॉप 5 गेंदबाजों को संभावित प्लेइंग-11 में मौका देंगे उनके खिलाफ कोहली का बल्ले से प्रदर्शन काफी अच्छा है। देखें आंकड़े
विराट कोहली बनाम
रविचंद्रन अश्विन : रन 162, गेंद 127, आऊट 1, स. रेट 127
ट्र्रेंट बोल्ट : रन 44, गेंद 35, आऊट 0, स. रेट 125
युजी चहल : रन 5, गेंद 6, आऊट 0, स. रेट 83
नवदीप सैनी : पहली बार खेलेंगे
प्रसिद्ध कृष्णा : रन 56, गेंद 27, आऊट 1, स. रेट 207
सीजन की अगर बात की जाए तो विराट ने अब तक 2 मुकाबलों में क्रमश: 41 और 12 रन बनाए थे। वह बेंगलुरु के कप्तान नहीं है। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट मानते है कि कप्तानी का दबाव हटने के बाद वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।