Rishabh Pant ने स्कूप स्विच से जड़ा उमेश यादव को छक्का, वीडियो हो रही वायरल
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 02:04 PM (IST)

खेल डैस्क : प्रैक्टिस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से बल्ला चलाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ लीसेस्टर की ओर से खेल रहे पंत ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 90 के पास रहा। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज के अनुसार कई आकर्षक शॉट लगाए। पंत की पारी के दौरान उनका उमेश यादव की गेंद पर लगाया गया एक सिक्स चर्चा में रहा। उन्होंने उमेश को स्कूप स्विप मारकर छह रन प्राप्त किए। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस हिट की वीडियो आई इसे खूब पसंद किया गया।
Rishabh Pant Scored his half century in his style ❤️🔥🐐 @RishabhPant17 #RishabhPant #RP17 pic.twitter.com/6QgOH9iFb2
— Sugan Sk (Sushant)👼💫 (@suganku36762659) June 24, 2022
इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत रही थी। रोहित शर्मा 25, शुभमन गिल 21 तो हनुमा विहारी 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। विराट कोहली विकेट पर टिके तो जरूर लेकिन एक विवादस्पद फैलसे के कारण 33 रनों पर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से श्रीकर भरत ने 111 गेंदों में 70 रन बनाए और टीम को 200 रनों से पार पहुंचाया। निचले क्रम के बल्लेबाज उमेश यादव ने भी 32 गेंदों में 23 तो शमी ने 25 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। भारत ने पहली पारी में दो रन की बढ़ ली थी। इसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे।